संपूर्ण चैतन्य लीला | श्रील गौर कृष्ण दास गोस्वामी | 10. चैतन्य-भगवतम (आदि 14-16) | महाप्रभु का दूसरा विवाह और श्रील हरिदास ठाकुर की परीक्षा

इन सर्विस ओफ़ श्रीमद्भागवतम™ por INSS Productions

Notas del episodio

श्री चैतन्य महाप्रभु की जीवन लीला अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं से परिपूर्ण है। उनके जीवन में दूसरा विवाह और श्रील हरिदास ठाकुर की परीक्षा ऐसी ही दो घटनाएँ हैं, जो भक्ति, समर्पण, और भगवान की अपार करुणा का संदेश देती हैं। चैतन्य-भगवतम के 14वें से 16वें अध्याय में इन लीलाओं का सुंदर और विस्तृत वर्णन मिलता है।